Tuesday 6 January 2015

कुर्बान जाओ तुम (गीत)




मेरे वतन के नौजवानो जाग जाओ तुम
आग जो लगी है चमन में बुझाओ तुम
मन्दिर मस्जिद में उलझ कर ना तुम रहो ।
इंसानियत ही धर्म है इसके लिए लड़ो ।।
प्रेम एकता के मधुर गीत गाओ तुम ।
आग जो लगी है चमन में बुझाओ तुम ।।1।।
दे रही आवाज़ तुम्हे माता भारती ।
धरोहरे बचाओ यह रह-रह पुकारती ।।
भारत की आन-बान पे कुर्बान जाओ तुम ।
आग जो लगी है चमन में बुझाओ तुम ।।2।।
आज आ गया है वक्त देश भक्ति का ।
दुश्मन को तुम करा दो ज्ञान अपनी शक्ति का ।।
वक्त ना गवाओ रण में कूद जाओ तुम ।
आग जो लगी है चमन में बुझाओ तुम।।3।।
माँ की तरफ हाथ उठे कोई तो फोड़ डालना
बुरी नज़र उठे कोई तो फोड़ डालना ।।
दूध ना लजाओगे सौगंध खाओ तुम ।
आग जो लगी है चमन में बुझाओ तुम ।।4।।

No comments:

Post a Comment