Tuesday 6 January 2015

शिक्षा का महल बनाओ (साक्षरता गीत)




अक्षर की ईट लगाकर , शिक्षा का महल बनाओ।
विद्या के दीप जलाकर , अंधियारा दूर भगाओ ।।
सपना हो यह सच्चा, शिक्षित हो हर बच्चा ।
गांव-गांव, नगर-नगर शिक्षा की हो चर्चा ।।
जन-जन को लिखना सिखाओ जन-जन को पढ़ना सिखाओ।
विद्या के दीप जलाकर , अंधियारा दूर भगाओ।।1।।
उत्तम धन शिक्षा प्रगति का द्वार है ।
वाणी के प्रसाद पर सबका अधिकार है ।।
अशिक्षा अभिशाप मिटाओ अंगूठा अब न लगाओ ।
विद्या के दीप जलाकर ,अंधियारा दूर भगाओ।।2।।
कोयल की कूह-कूह अंबवा की डाल पे ।
अ आ इ ई उ ऊ शाला उद्यान में ।।
ए ऐ ओ औ अं अः वर्णों का हार बनाओ ।।3।।
सागर की लहरों- सा नदियों की कल-कल सा ।
प्राथमिक शिक्षा मिशन भौरों की गुन-गुन सा ।।
प्रतिभा के सुमन खिलाकर धरती की गोद सजाओ।
विद्या के दीप जलाकर अंधियार दूर भगाओ ।।4।।

No comments:

Post a Comment